उन्होंने कहा, 'बीजेपी और जदयू का गठबंधन अब खत्म हो गया है. यहां से दोनों पार्टियों को अपने-अपने रास्ते जाना चाहिए.'
नरेंद्र मोदी पर इशारों में ही निशाना साधते हुए जदयू नेता ने कहा, 'एक सांप्रदायिक आदमी को हम पीएम के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते.'
वृषण पटेल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच अब कुछ नहीं रहा है. दोनों ही पार्टियों को सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग हो जाना चाहिए. वृषण पटेल के मुताबिक 2014 में बीजेपी और जदयू अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.
दोनों ही पार्टियों के बीच रिश्ते में आई कड़वाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वृषण पटेल के मुताबिक गठबंधन में पैदा हुए मतभेद को सुलझाने की कोई गुंजाइश भी नहीं बची है.
इस बीच, गुरुवार को बिहार बीजेपी नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की बैठक हुई. बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा सुशील मोदी, अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, अरुण जेटली, मंगल पांडे, नंद किशोर यादव और सीपी ठाकुर मौजूद थे.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के 40 लोकसभा सीटों की जमीनी हकीकत का ब्यौरा लिया. केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई को बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को और मजबूत करने का निर्देश दिया है. हालांकि बीजेपी ने यह भी साफ किया है कि पार्टी गठबंधन खत्म करने के लिए पहल नहीं करेगा.
बैठक के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, 'जदयू के साथ गठबंधन पर आखिरी फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.
No comments:
Post a Comment