दिल्लीवालों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा
है। मासूम बच्ची से रेप के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली पुलिस
मुख्यालय के बाहर लोगों और पुलिस में सुबह भिड़ंत हुई। पहले बच्ची के साथ
रेप और उसके बाद पुलिस के रवैये से आम जनता गुस्से में है। कई जगह
विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है। एम्स के बाहर प्रदर्शन जारी हैं,
वहीं आईटीओ पर दिल्ली पुलिस के हेडक्वॉर्टर के बाहर भी महिला संगठनों के
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
बीजेपी
और आम आदमी पार्टी ने आईटीओ के बाहर जाम लगाया। सुबह से ही इस घटना के
विरोध में बैनर-पोस्टर लिए लोग एम्स के बाहर जुटने शुरू हो गए थे। कुछ लोग
एम्स के बाहर माथे पर '16 दिसंबर क्रांति' की पट्टी बांधे खड़े प्रदर्शन
करते नजर आए। साथ ही पुलिस मुख्यालय के बाहर भी जनाक्रोश देखने को मिल रहा
है।
दिल्ली
ही नहीं देश के दूसरे हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। कई जगहों पर
बच्ची की सेहत के लिए दुआएं भी की जा रही हैं। उधर रेप के मुख्य आरोपी
मनोज को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मनोज को ट्रांजिट
रिमांड पर लेने के बाद पुलिस दिल्ली लेकर आ रही है। उसके शाम तक दिल्ली आ
जाने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment