Sunday, April 28, 2013

मुंबई: पत्नी ने कर दी एपीआई पति की हत्या, गिरफ्तार

मुंबई के मरोल में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि पत्नी ने एपीआई नंदकिशोर तकशालकर की हत्या हथौड़े और पत्थर से कर दिए। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तहकीकात जारी है।
पुलिस के मुताबिक एपीआई नंदकिशोर तकशालकर की हत्या में पत्नी ने हथौड़े और पत्थर का इस्तेमाल किया। नंदकिशोर अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी पार्वती के साथ मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि नंदकिशोर काफी शक्की मिजाज का था और हमेशा पार्वती को परेशान करता था। हत्या के एक दिन पहले भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था। तब पुलिस ने बीचबचाव किया था, लेकिन आरोप है कि बाद में पत्नी ने उसकी हत्या कर दी।
मुंबई: पत्नी ने कर दी एपीआई पति की हत्या, गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment