टीवी क्वीन और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर
के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। एकता के परिवार में जितने भी
सदस्य हैं, सबके यहां छापे पड़ रहे हैं। इसे आईटी की बड़ी रेड बताया जा रहा
है। एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र के घर और बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तर
पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।
बताया
जा रहा है कि बालाजी टेलीफिल्म्स पर छापे की कार्रवाई उनकी आने वाली
फिल्मों को लेकर हो रही है। बालाजी के दफ्तर पर टैक्स चोरी और खातों में
गड़बड़ियों का आरोप है। छापे की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई।
एकता
के जूहू निवास, बालाजी टेलीफिल्म्स के ऑफिस और स्टूडियो के अलावा एकता और
उनके भाई तुषार कपूर के लिंक रोड स्थित निजी दफ्तर पर भी रेड मारी गई है।
कुल 8 जगहों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। छापे की कार्रवाई बड़े पैमाने
पर चल रही है और इस टीम में करीब 100 लोग शामिल हैं।
एकता
कपूर का सितारा लंबे समय से बुलंदी पर है। उनके बनाए धारावाहिक तो हिट हुए
ही हैं, फिल्मों में भी उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। इन दिनों उनकी
प्रोड्यूस की गई फिल्म शूटआउट एट वडाला की खासी चर्चा है। इससे पहले रिलीज
हुई डायन भी एकता ने प्रोड्यूस की थी।
No comments:
Post a Comment