मुंबई का मोनोरेल का सपना जल्द ही पूरा होने
वाला है। आज से मोनोरेल का ट्रायल रन होने जा रहा है। वर्सोवा से घाटकोपर
जाने वाली 11 किमोमीटर की लाइन पर अभी सिर्फ 3 किलोमीटर तक का ट्रायल रन
होना है। इस बीच 2007 में शुरू इस प्रोजेक्ट की कीमत 2356 करोड से बढ़कर
लगभग 3893 करोड़ तक पहुंच गई है।
मुंबई
के लोगों का सपना है कि वो भी दिल्ली और कोलकता की तरह फर्राटे से दौड़ने
वाली मेट्रो का सफर करें। एमएमआरडीए ने साल 2005 में मुंबई में मोनोरेल
चलाने की घोषणा की थी। लेकिन इसका काम शुरु होने में ही दो साल का लम्बा
वक्त लगा। काम शुरु हुआ 2007 में, एमएमआरडीए ने उस समय वर्सोवा से घाटकोपर
तक 11 किलोमीटर का काम पूरा करने की समय सीमा रखी दिसंबर 2010 तक। लेकिन
पिछले तीन सालों में काम पूरा करने की सीमा लगभग 7 बार बढ़ाई गयी। सबसे
पहले दिसंबर 2010 तक काम पूरा करने का लक्ष्य, फिर समय सीमा फरवरी 2011 की
गई, इसके बाद दिसंबर 2011 तक समय बढ़ाया गया। कुछ सिविल वर्क पूरा नहीं
होने के कारण इसे फिर बढ़ाकर मार्च 2012 किया गया। समय को बदलकर दिसंबर
2012 रखा गया।
कई बार बढ़ी सीमा
महाराष्ट्र दिवस पर ट्रायल
अब
सातवीं बार इसे महाराष्ट्र दिवस यानी 1 मई तय किया गया है | मेट्रो
प्रोजेक्ट के इस पहले चरण की कीमत लगभग 2356 करोड रुपए थी। लेकिन काम समय
सीमा में पूरा नहीं होने के कारण प्रोजेक्ट में लगभग 1500 करोड रुपए का
इजाफा हो गया। आज प्रोजेक्ट की कुल कीमत लगभग 3893 करोड रुपए हो गई है।
No comments:
Post a Comment