बोस्टन मैराथन हमले के दूसरे संदिग्ध जोखर
सारनाइव का जन्म किर्गिस्तान में हुआ था लेकिन उसने 2001 में अपना देश छोड़
दिया था। यह जानकारी एक मंत्री ने दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के
मुताबिक पूर्व सोवियत गणराज्य के पहले उप प्रधानमंत्री जूमार्ट ओटोरबायेव
ने आधिकारिक बैठक में अमेरिका के विदेश विभाग को बताया कि दोनों भाईयों में
से छोटे भाई जोखर का जन्म किर्गिस्तान में हुआ था वह किर्गिस्तान का
नागरिक है।
पुलिस
मुठभेड़ में मारा गया बड़ा भाई टैमरलैन सारनाइव का जन्म दक्षिणी रूस के
काल्मिकिया गणराज्य में हुआ था और वह रूसी नागरिक था। ओटोरबायेव ने कहा कि
सारनाइव परिवार 2001 में किर्गिस्तान से दागेस्तान आया था, उस दौरान छोटा
भाई सात और बड़ा 14 साल का था। ओटोरबायेव ने दोनों भाईयों के छोटी उम्र से
ही आतंकवाद में संलिप्त रहने के खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अमेरिका में
उनके द्वारा किए गए हमले का किर्गिस्तान से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने
सोमवार को कहा कि टैमरलैन ने गुम हो गए रूसी वीजा को दोबारा पाने के लिए
दागेस्तान में जून 2012 में आवेदन दिया था लेकिन इसे पाने से पूर्व देश
छोड़ चुका था। 26 साल का टैमरलैन का अस्पताल में निधन हो गया था जबकि
गंभीर रूप से घायल 19 साल का जोखर पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था।
No comments:
Post a Comment