महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चौतरफा
घिरी सरकार के खिलाफ बिगड़ते माहौल के बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल तीन
रुपए सस्ता कर दिया है। पेट्रोल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किए जाने के
बाद ये अब तक की सबसे बड़ी एकमुश्त कटौती है। तेल कंपनियों का दावा है कि
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने और रुपए के मजबूत होने
से पेट्रोल सस्ता किया गया है। वहीं, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के
दाम में भी 54 रुपए की कटौती की गई है।
तेल
कंपनियों ने पेट्रोल में एकमुश्त 3 रुपए की कटौती की है। मंगलवार रात से
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 66 रुपए 9 पैसे से घटकर 63 रुपए 9 पैसे
हो गई है। इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम 1 रुपये 20 पैसे घटाए गए
थे। मार्च से लगातार चौथी बार पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई है। 2
मार्च से अब तक कीमतों में कुल 7 रुपए 65 पैसे की कटौती की जा चुकी है। तेल
कंपनियों की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने से
पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं।
इंडियन
ऑयल का कहना है कि 16 अप्रैल से अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल की
कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 107 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। इस दौरान
रुपए-डॉलर एक्सचेंज रेट में भी सुधार हुआ है। इस कारण तेल कंपनियों ने ये
फायदा आम आदमी तक पहुंचाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान तेल
कंपनियों ने डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की है। जबकि तेल कंपनियों के
मुताबिक डीजल पर उन्हें फिलहाल 3.80 रुपये प्रति लीटर, केरोसिन पर 27.93
रुपये प्रति लीटर और घरेलू रसोई गैस की बिक्री पर 379 रुपये प्रति सिलेंडर
का नुकसान हो रहा है।
माना
जा रहा है कि डीजल के दाम न बढ़ाने की वजह पांच मई को होने वाले कर्नाटक
विधानसभा चुनाव हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा
मोइली का गृह राज्य भी है। पेट्रोल के अलावा सरकार ने बिना सब्सिडी वाले
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 54 रुपए की कटौती की है। दिल्ली में गैर
सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 901 रुपये की जगह 847 रुपये में मिलेगा। दूसरे
शहरों में सिलेंडर की कीमतें सेल्स टैक्स या वैट के चलते अलग-अलग होंगी।
उधर,
पेट्रोल भले ही सस्ता हो गया हो, लेकिन अमूल ने दिल्ली-एनसीआर में आज से
अपना दूध 2 रुपए महंगा कर लोगों को झटका दे दिया। अमूल के फुल क्रीम मिल्क
की कीमत 40 रुपए से बढ़कर 42 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोंड मिल्क 30
रुपए से बढ़कर 32 रुपए और डबल टोंड मिल्क का दाम 26 रुपए से बढ़कर 28 रुपए
हो गया है। अमूल कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे महंगाई में बढ़ोतरी और
ज्यादा खरीद लागत का हवाला दिया है। अमूल के इस कदम के बाद अब देशभर की
डेयरी कंपनियां दूध और इससे बने उत्पाद की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में
हैं।
No comments:
Post a Comment