लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में पहले ही
घुसपैठ कर बैठे चीन के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत की आपत्ति को
दरकिनार करते हुए चीनी सैनिकों ने दौलत बेग ओल्डी में एक और टेंट लगा लिया
है। इस तरह इस इलाके में अब चीन ने कुल 5 टेंट लगा लिए हैं। भारत के तमाम
एतराजों के बावजूद चीनी सैनिकों ने ये हरकत की है।
चीन
ने अभी तक इस इलाके से वापस जाने का कोई संकेत नहीं दिया है। हालांकि भारत
की तरफ से कूटनीतिक कोशिशें जारी हैं, लेकिन चीन इस बार पीछे हटने का कोई
संकेत नहीं दे रहा है। भारत और चीन के बीच दो बार ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग
मीटिंग भी हो चुकी है। लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है। चीन के
सैनिक भारतीय सीमा में करीब 19 किलोमीटर अंदर तक घुस आए हैं।
सूत्रों
के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की अध्यक्षता में
चाइना स्टडी ग्रुप ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की। इस बैठक में रक्षा,
गृह और विदेश मंत्रालय के सचिव भी मौजूद थे। चीन के जिद्दी रवैये की वजह से
अब तक दोनों देशों के बीच मसले को सुलझाने के लिए तीसरी फ्लैग मीटिंग नहीं
हो सकी है।
चीन
के इसी रवैये के चलते सीमा को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा
रहा है। चीन के सैनिकों को दौलत बेग में घुसपैठ किए दो हफ्ते हो चुके हैं।
भारत के तमाम एतराज के बावजूद वो इलाके से जाने को तैयार नहीं है। उधर,
भारत के जवान भी पास ही में डेरा जमाए हुए हैं और चीनी सैनिकों की हर हरकत
पर नजर रखे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment