अमेरिका में अपनी बेटी के साथ सर्कस
देखने गई एक महिला उस समय दंग रह गई जब रिंग के बजाय उसे बाथरूम में बाघ का
सामना करना पड़ा। स्थानीय मीडिया के अनुसार जेना क्रेबिल अपनी तीन साल की
बेटी के साथ सर्कस देखने गई थीं। इस सर्कस में बाघों का शो दिखाया जा रहा
था। शो के दौरान वह अपनी बेटी के साथ बाथरूम गईं। बाथरूम का दरवाजा बंद
करते ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उन्हें बाघ दिखा।
जेना
ने कहा कि यह बाघ सर्कस में अपना करतब दिखाने के बाद गायब हो गया था।
सर्कस के कर्मचारी उसे हर जगह ढूंढ रहे थे लेकिन उन्होंने बाथरूम में तलाशी
नहीं ली थी। बाथरूम का दरवाजा बंद करते ही मैंने उस बड़े बाघ को देखा तो
मेरी जान ही निकल गई लेकिन मेरी बेटी को थोड़ा भी डर नहीं लगा।
उन्होंने
कहा कि मैं किसी भी बाघ के इतने करीब कभी नहीं आई थी। यहां तक की वह
पिंजरे में बंद हो तब भी नहीं। मेरी बेटी यह जानना चाहती थी कि बाघ ने अपने
हाथ धोए या नहीं।
No comments:
Post a Comment