कोल ब्लॉक आवंटन पर सीबीआई रिपोर्ट में दखल
को लेकर कानून मंत्री अश्विन कुमार की मुश्किल बढ़ सकती है। कोल आवंटन पर
सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करने जा रही है। इसमें बताया
जाएगा कि कानून मंत्री अश्विन कुमार ने कोल ब्लॉक आवंटन पर सीबीआई की
रिपोर्ट को देखा था। सीएनएन आईबीएन के पास वो दस्तावेज हैं जिससे पता चलता
है कि सीबीआई 26 अप्रैल को ये शपथ पत्र दाखिल करने जा रही है।
इस
एफिडेविट में सीबीआई कोल ब्लॉक घोटाले की असली रिपोर्ट भी शामिल करेगी।
इसमें कहा गया है कि केंद्र की कोल आवंटन नीति में पारदर्शिता की कमी थी।
कोल ब्लॉक आवंटन में प्रधानमंत्री कार्यालय और सरकार की भूमिका का भी
रिपोर्ट में जिक्र है।
मार्च
में एजेंसी ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा था कि कई कंपनियों ने झूठे
दस्तावेज दिखाकर ही कोल ब्लॉक हासिल कर लिए। इसके अलावा आवंटन के लिए कोई
उचित आधार ही नहीं था। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि रिपोर्ट
को सरकार के साथ साझा न किया जाए। कोर्ट ने सरकार से ये भी पूछा है कि
उसने छोटी कंपनियों को कैसे फायदा पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment