यूपी के प्रयाग में कुंभ मेले की कामयाबी पर
अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए।
अमेरिका जाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश मंगलवार शाम लखनऊ से दिल्ली
पहुंचे, जहां से बुधवार सुबह वह मंत्रियों और अधिकारियों के एक
प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका रवाना हो गए। अमेरिका जाने वाले
प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री और कुंभ मेले के
प्रभारी रहे आजम खान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र,
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एनसी वाजपेयी, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी
सहित कई अधिकारी शामिल हैं।
महाकुंभ
मेले का आयोजन 14 जनवरी से 10 मार्च तक किया गया है। 55 दिन चले महाकुंभ
मेले के कुशल प्रबंधन को समझने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने
मुख्यमंत्री अखिलेश और नगर विकास मंत्री को आमंत्रित किया था। हार्वर्ड
विश्वविद्यालय की एक टीम भी महाकुंभ मेले में शोध के लिए आई थी।
मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव भी अमेरिका के दौरे पर हैं। इसलिए
उनकी अनुपस्थिति में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन राज्य के मुख्य सचिव का
कार्यभार संभालेंगे, जबकि मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में सरकारी कामकाज की
निगरानी की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव पर होगी।
No comments:
Post a Comment