Friday, April 26, 2013

जश्न में मातम, 20 बारातियों की सड़क हादसे में मौत

ओडिशा के पर्वतीय इलाके रायगडा में सड़क हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। हादसा एक ट्रैक्टर के पहाड़ी से नीचे पलट जाने के कारण हुआ। हादसे में 43 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर से लगी ट्रॉली में लगभग 60 लोग सवार थे। ये सभी लोग एक विवाह समारोह से लौटकर घर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर का एक टायर फट जाने के कारण संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया।
जश्न में मातम, 20 बारातियों की सड़क हादसे में मौत
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया है और दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार का सारा खर्च सरकार की ओर से कराने के ऐलान किया है। फिलहाल अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment