Wednesday, April 24, 2013

आर्सेलर मित्तल ने की भारतीय इस्पात बाजार खोलने की मांग

इस्पात की वैश्विक कंपनी आर्सेलर मित्तल ने भारतीय इस्पात बाजार को पूरी तरह से खोलने की मांग की है। भारत में लक्जेमबर्ग के राजदूत गास्तोन स्ट्रांक ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने यूरोपीय संघ से इस मुद्दे को भारत सरकार के समक्ष उठाने की मांग की है। कंपनी ने पिछले साल अपना मुख्यालय लक्जेमबर्ग स्थानांतरित किया है।
आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी निवास मित्तल ने हाल में ही कहा था कि कंपनी भारत में निवेश करने की इच्छुक नहीं है। बाद में उन्होंने यूरोपीय संघ के जरिए भारत सरकार से इस्पात बाजार खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय इस्पात बाजार बड़ा बाजार है और कंपनी इसमें कारोबार करने की इच्छुक है।
आर्सेलर मित्तल ने की भारतीय इस्पात बाजार खोलने की मांग
स्ट्रांक ने कहा कि लक्जेमबर्ग ने यह मामला भारत सरकार के समक्ष सीधे साधे तौर पर नहीं उठाया है। हालांकि घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment