राहुल पर भारी मोदी क्यों?नरेंद्र मोदी गुजरात को देश के विकास का मॉडल बनाने में कामयाब रहे हैं. पार्टी में पावरफुल इमेज ऐसी बनी कि विरोधी भी अनदेखा नहीं कर पा रहे. हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय से पैन इंडियन इमेज बनाने में सफल रहे मोदी.
सियासत में मोदी नाम की हवा ऐसी बन चुकी है कि आप चाहे मोदी से नफरत ही क्यों न करें, मोदी को अनदेखा नहीं कर सकते. लेकिन राहुल गांधी के साथ मुश्किल ये है कि लोग उन्हें चाहते हैं, तो भी वो नेतृत्व स्वीकारने से कतराते हैं. फिर भी देश की सियासत की तीन धुरियों में से एक बनने में कामयाब रहे हैं राहुल गांधी.
अब राहुल गांधी मोदी से भले पीछे रह गए हों लेकिन पावर और पॉपुलॉरिटी की लिस्ट में टॉप पर सोनिया गांधी ही विराजमान हैं. खराब तबीयत के बावजूद जिस तरह सोनिया ने संकट के दौर में पार्टी और गठबंधन सरकार के बीच तालमेल बनाए रखा, राजनीतिक एजेंडे और चुनावी वायदों को पूरा करने में अपने पावर का इस्तेमाल किया, सोनिया को सबसे ज्यादा नंबर इस बात के लिए मिले.
No comments:
Post a Comment