Friday, April 19, 2013

...जब नीतीश ने किया टोपी पहनने से इनकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा था कि सत्ता के लिए टोपी भी पहननी होगी और टीका भी लगाना होगा. लेकिन दो साल पुराना एक वीडियो नीतीश के लिए मुश्किलों का सबब बन सकता है. दो साल पहले जब नीतीश कुमार भूटान की यात्रा कर पटना लौटे थे तो पटना एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए काफी संख्या में समर्थक जमा थे. कुछ लोग फूल लेकर आये थे उसी में एक व्यक्ति ने नीतीश कुमार को टोपी और चादर देने की कोशिश की तो नीतीश कुमार ने उसे अपने सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया, टोपी नहीं पहनी.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और कोलकाता में भाषण देकर जो हवा बनाई थी, नीतीश कुमार ने उस पर टोपी बम गिराकर हवा निकाल दी थी.
बिहार के मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश को ऐसे पीएम की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले. इसके लिए उसे टोपी भी पहनना पड़ेगा और तिलक भी लगाना पड़ेगा.



No comments:

Post a Comment