लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने
कहा है कि बीजेपी स्पीकर की बुलाई गई किसी भी बैठक में शामिल नहीं होगी।
दरअसल सुषमा स्वराज आज जब संसद में बयान दे रही थीं तो उस दौरान कुछ
कांग्रेसी सांसदों ने टोकाटाकी की। जिससे सुषमा स्वाराज नाराज हो गई हैं।
सुषमा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा और कहा है कि
सोनिया को संसदीय परंपरा में विश्वास नहीं है। सुषमा स्वराज ने कहा है कि
लोकसभा में उन्हें न बोलने देने के लिए सोनिया ने अपने सांसदों को उकसाया
है।
सुषमा ने सोनिया गांधी पर आरोप
लगाते हुए कहा है कि सोनिया गांधी सब कुछ खुद ही संचालित करती हैं। सुषमा
ने आरोप लगाया कि सर्वदलीय बैठक में कुछ भी तय हो, लेकिन संसद में वहीं
होता है तो सोनिया चाहती हैं। सुषमा ने कहा कि जब आज उन्होंने सदन में
बोलना शुरू किया तो सबकुछ ठीकठाक चल रहा था, लेकिन अचानक सोनिया के इशारे
पर वहां हंगामा शुरू हो गया। साथ ही सुषमा ने कहा कि अब बीजेपी ने निर्णय
लिया है कि वो अब स्पीकर की बुलाई गई किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेगी।
No comments:
Post a Comment