पश्चिम बंगाल के चिट फंड घोटाले में नया
खुलासा हुआ है। फरार होने के पहले शारदा ग्रुप के सीएमडी सुदीप्तो सेन ने
एक खत सीबीआई को लिखा था। 18 पन्ने के इस खत में सुदीप्तो ने कई अहम
नेताओं, अधिकारियों और कानून के जानकारों के नाम लिए हैं।
उन्होंने
खत में आरोप लगाया है कि इन लोगों ने कंपनी का बेजा इस्तेमाल किया। सीबीआई
को खत मिलने के बाद उसने अपने कोलकाता ऑफिस को भेज दिया था। इस खत से चिट
फंड कंपनी और नेताओं के बीच सांठगांठ का खुलासा हो सकता है। चिट्ठी में सेन
ने तृणमूल कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसद और असम सरकार के मंत्री का जिक्र
किया है।
खत
में कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है। खत में सेन ने 22
लोगों के नाम लिखे हैं जिन्होंने सेन का इस्तेमाल किया। खत में बताया गया
है कि कैसे उनपर सिंगुर के पास एक बीमार बाइक कंपनी को खरीदने का दबाव
बनाया गया था। वहीं श्रीनगर में चिटफंड मामले में गिरफ्तार शारदा कंपनी के
एमडी सुदीप्तो सेन को गांदरबल कोर्ट में पेश किया गया।
श्रीनगर
पुलिस ने शारदा ग्रुप के एमडी सुदीप्तो सेन समेत कंपनी के तीन लोगों को
सोनमर्ग से गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट में आज पेश किया गया। कोर्ट ने
तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता पुलिस को सौंप दिया है। तीनों को
कोलकाता लाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment