कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज
मध्यप्रदेश में इंदौर के तीर्थस्थल मोहनखेड़ा में आयोजित प्रदेश के 14
संसदीय क्षेत्रों के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक में शामिल हुए। राहुल
विमान से इंदौर पहुंचे वहां कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने गांधी की
आगवानी की। इंदौर से राहुल हेलीकॉप्टर से मोहनखेड़ा के लिए रवाना हो गए।
मोहनखेड़ा में पहुंचकर राहुल ने सबसे पहले जैन तीर्थस्थल के मंदिर में पूजा
अर्चना की। इसके बाद राहुल पहले दौर में होने वाली प्रदेश की 14 संसदीय
सीटों के सांसदो और विधायकों की बैठक में शामिल हुए।
इस
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस महासचिव
एवं प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, महासचिव दिग्विजय सिंह और नेता
प्रतिपक्ष अजय सिंह भी उपस्थित थे। राहुल आज रात मोहनखेड़ा में ही रुकेंगे।
राहुल कल सुबह 9.30 बजे राजधानी भोपाल जाएंगे। वहां राहुल सबसे पहले
स्थानीय मानस भवन में प्रदेश की 15 संसदीय सीटों के प्रतिनिधियों की बैठक
में चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में
पदाधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।
No comments:
Post a Comment