पूर्व संचार मंत्री और 2जी घोटाले के
मास्टरमाइंड बताए जा रहे डीएमके नेता ए राजा ने इस घोटाले की जांच कर रही
जेपीसी की रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है। राजा ने जेपीसी के चेयरमैन को
चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।
राजा
ने लिखा है कि मेरी बार-बार गुजारिश के बावजूद मुझे जेपीसी के सामने पेश
नहीं होने दिया गया। मैंने 9 अप्रैल 2013 को लिखा था कि मैं एक विस्तृत
बयान भेज रहा हूं लेकिन उसका इंतज़ार किए बगैर ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर दी
गई और लीक भी कर दी गई। जेपीसी से इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती।
राजा
ने अपनी इस चिट्ठी के साथ इस मामले में अपना विस्तृत बयान भी भेजा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बयान को ड्राफ्ट रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेरे बयान के बारे में जेपीसी को अगर किसी भी तरह का
स्पष्टीकरण चाहिए होगा तो वे उसे देने के लिए तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment