दिल्ली में 180 रुपये के लिए एक शख्स की
हत्या कर दी गई। मामला दिल्ली के पॉश इलाके आईएनए कॉलोनी का है। यहां 180
रुपये के लिए पहले तो एक युवक को बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद उसे तीसरी
मंजिल से नीचे धक्का दे दिया गया।
आईएनए
कॉलोनी में रहने वाला दीपक अपने ही घर के पास स्थित मार्किट के ‘आंगन
रेस्टोरेंट’ में अपने मामा और ममेरे भाई के साथ खाना खाने गया था। दीपक के
घरवालों की माने तो रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों ने खाने के 180 रुपये
का बिल ना चुकाने की वजह से भाई और मामा की पिटाई कर दी, फिर दीपक को
पीटते हुए घर तक लाए।
घरवालों
ने रेस्टोरेंट मालिक को 180 रुपये देकर बात को साधने की भी कोशिश की लेकिन
फिर भी रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों ने दीपक को दुबारा पकड़ लिया और
जमकर पिटाई की और बाद में उसे तीसरी मंजिल से गिरा दिया।
दीपक
के भाई अजय के मुताबिक उनके शरीर पर चोटों के निशान थे। तीन जगह से सर भी
फटा हुआ था। सिर पर एक जगह तो हथौड़े से मारे जाने के निशान भी थे। मुझे
नहीं पता की उन्होनें खाना खाने के बाद बिल दिया या नहीं लेकिन बस उसके बाद
से वो लोग मारते मारते उन्हें घर तक ले आए। तीसरी मंजिल से दीपक सीधा नीचे
खड़ी कार पर आकर गिरा, गंभीर हालत में दीपक को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां
उसकी मौत हो गई।
वहीं
दिल दहला देने वाली इस पूरी वारदात पर दिल्ली पुलिस कुछ भी कहने से साफ
साफ बच रही है। हालांकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment