Tuesday, April 30, 2013

पाक डॉक्टरों का दावा-'ब्रेन डेड' नहीं सरबजीत, हालत नाजुक

लाहौर के जिन्ना अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे सरबजीत सिंह के ब्रेन डेड होने की खबर को पाकिस्तानी डॉक्टरों ने खारिज कर दिया है। हालांकि डॉक्टरों ने ये भी कहा कि उनकी हालत और बिगड़ गई है। मंगलवार की सुबह और शाम को सरबजीत के घरवालों ने उन्हें देखा। घरवालों से डॉक्टरों ने सरबजीत का लाइफ स्पोर्ट सिस्टम हटाने की इजाजत भी मांगी, लेकिन घर वाले इस पर राजी नहीं हुए। सरबजीत की बहन और बेटियां आज वापस लौट रहे हैं।
जिन्ना अस्पताल में भर्ती सरबजीत का इलाज कर रहे मेडिकल बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को सरबजीत की हालत सुधरने की बजाय और बिगड़ गई। ताजा सीटी स्कैन में सरबजीत की हालत में कोई सुधार नहीं पाया गया है। उनका ब्लड प्रेशर और गिर गया है। सरबजीत के परिवार ने बताया था कि सरबजीत का ब्रेन डेड हो चुका है, ऐसा उन्हें वहां के डॉक्टरों ने बताया था, लेकिन सरबजीत का इलाज कर रहे डॉक्टरों के पैनल ने कहा है कि सरबजीत का ब्रेन डेड नहीं हुआ है। कोमा में गए मरीज की दिमागी हालत को मापने के ग्लासगो लेवल पर सरबजीत का स्केल 5 है, जबकि अधिकतम 15 होता है, लेकिन डॉक्टरों ने ये भी कहा कि सरबजीत की हालत बेहद नाजुक है।
पाक डॉक्टरों का दावा-'ब्रेन डेड' नहीं सरबजीत, हालत नाजुक
वहीं मंगलवार को सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने पाकिस्तान सरकार से गुजारिश की है कि भारतीय डॉक्टरों को इलाज में मदद के लिए पाकिस्तान बुलाया जाए। इससे पहले सरबजीत को बेहतर इलाज के लिए भारत भेजने की मांग को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था। उधर डॉक्टरों ने सरबजीत को वेंटिलेटर से हटाने की परिवार से इजाजत मांगी है। भारत में विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर के मुताबिक मुझे दुख है इस खबर को सुनकर। दलबीर कौर ने अपने भाई के बारे में बहुत संघर्ष किया है। पाकिस्तान ने इलाज के लिए बाहर ना भेज कर गलत किया। अगर उनके शरीर को वापस भारत लाना पड़े तो हम परिवार की मदद करेंगे।
दूसरी तरफ सरबजीत का परिवार बुधवार सुबह भारत लौट रहा है। पाकिस्तान में बम धमाकों के आरोपी भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर कोट लखपत जेल में शुक्रवार को कुछ कैदियों ने हमला कर दिया था, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

No comments:

Post a Comment