देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख
रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 299.64 अंकों की गिरावट के साथ 18,242.56 पर
और निफ्टी 65.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,528.55 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 266.54
अंकों की गिरावट के साथ 18,275.66 पर खुला और 299.64 अंकों या 1.62 फीसदी
की गिरावट के साथ 18,242.56 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने
18,337.91 के ऊपरी और 18,186.10 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स
के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। आईटीसी (2.75 फीसदी), एसबीआई
(1.98 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.61 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर
(1.49 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले
शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (21.33 फीसदी), विप्रो (4.72 फीसदी), कोल
इंडिया (1.78 फीसदी), टीसीएस (1.63 फीसदी) और एलएंडटी (1.31 फीसदी)।
No comments:
Post a Comment