Thursday, April 18, 2013

बीजेपी जाए-तो-जाए, पकड़ कर नहीं रखे हैं: जेडीयू महासचिव

एनडीए में प्रधानमंत्री पद को लेकर घमासान इतना बढ़ गया है कि जेडीयू ने खुलकर बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। जेडीयू महासचिव शिवानंद तिवारी ने कड़े शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी ने समर्थन के लिए बीजेपी के पैर नहीं पकड़ रखे हैं, उन्होंने कहा कि जब मोदी के बारे में पहले से ही बीजेपी को जेडीयू की राय पता है तो फिर इतना हल्ला क्यों मच रहा है। जेडीयू महासचिव ने कहा कि पार्टी ने उस वक्त बीजेपी से हाथ मिलाया था जब वो राजनीतिक रूप से अछूत थे, उन्होंने कहा कि सहयोगियों की भावना की भी कद्र करनी चाहिए।
दरअसल मोदी पर नीतीश के हमले के बाद बीजेपी ने जेडीयू को आईना दिखाने की कोशिश की। बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का कहना है कि जेडीयू की बैठक में मोदी पर जो हमला हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पहले नीतीश कुमार ने लालू को जवाब देते हुए कहा कि गुजरात दंगों के दौरान वो केंद्र में रेल मंत्री थे जबकि कानून व्यवस्था राज्य का जिम्मा होता है, शाहनवाज हुसैन ने इस बयान को मोदी पर हमले के बजाए लालू को जवाब बताया।
बीजेपी जाए-तो-जाए, पकड़ कर नहीं रखे हैं: जेडीयू महासचिव

No comments:

Post a Comment