Thursday, April 18, 2013

एसपी से निलंबित जयाप्रदा की मदद के लिए तैयार मायावती

किसी राजनीतिक विकल्प की तलाश कर रहीं समाजवादी पार्टी की निलंबित सांसद जयाप्रदा की मायावती मदद करने के लिए तैयार हैं। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती रामपुर में पिछले दिनों जया की कार से लालबत्ती हटाने और एआरटीओ द्वारा बदसलूका करने के मामले में मदद कर सकती हैं। मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि जयाप्रदा ने उनसे संपर्क किया है। वह इस मामले में अपनी पार्टी के नेताओं से बात कर जल्द ही निर्णय लेंगी। जयाप्रदा ने इस मामले की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से भी की है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मनिरपेक्षता को लेकर चल रहे विवाद पर बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी किसी भी तरह से धर्मनिरपेक्ष नहीं है, लेकिन उन्होने इस बात का जवाब नहीं दिया कि अगर मोदी साम्प्रदायिक है तो उनके पक्ष में प्रचार करने वह गुजरात क्यों गई थीं।
एसपी से निलंबित जयाप्रदा की मदद के लिए तैयार मायावती

No comments:

Post a Comment