फिल्म अभिनेता प्राण को दादा साहेब फाल्के
अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। प्राण ने अपने लंबे फिल्मी करियर में करीब
350 फिल्मों में काम किया है। इससे पहले प्राण को पद्म भूषण सम्मान भी मिल
चुका है। प्राण ने फिल्मों में खलनायक के रुप में शुरूआत की थी। 1945 में
खलनायक के रूप में उनकी पहली फिल्म आई। 1940 में एक पंजाबी फिल्म से
उन्होंने अपा फिल्मी सफर शुरू किया। एक जमाना था जब प्राण का फिल्म में
होना ही सफलता का गारंटी माना जाता है। हर दूसरी फिल्म में खलनायक के रोल
में प्राण ही नजर आते थे। प्राण के इस सम्मान पर गायिका लता मंगेशकर और
प्रेम चोपड़ा ने खुशी जाहिर की है।
प्राण
को 93 साल की उम्र में ये सम्मान मिला है। फिल्मों में उनके योगदान को
देखते हुए उनको ये सम्मान दिया गया है। प्राण की चर्चित फिल्मों में
'खानदान', 'औरत', 'बड़ी बहन', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'हाफ टिकट',
'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'डॉन' और 'जंजीर' शामिल हैं। उन्हें 2001 में
भारत सरकार ने भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित
किया था। उनकी आखिरी फिल्म मृत्युदाता थी।
No comments:
Post a Comment