देश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित
नहीं हैं। हर रोज कहीं ना कहीं महिलाओं के साथ अपराध हो रहा है। ताजा मामला
बरेली का है जहां चलती कार में छात्रा से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया
गया है। बरेली की एक छात्रा के साथ चलती कार में 3 लोगों ने गैंगरेप किया
और फिर उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंककर चल दिए। पीड़ित लड़की
बीए की छात्रा है अपने घर से दवा लेने के लिए निकली थी, तभी इलाके के
रामपाल नाम के शख्स ने उसे कार में अगवा कर लिया।
तीनों
बदमाश कार को बरेली से लेकर रामपुर तक गए और इस दौरान उसके साथ बलात्कार
किया गया और बाद में उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंककर चले गए। लड़की
की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक सभी आरोपी फरार
हैं। सरकार के तमाम दावों के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता
कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिसका नतीजा है कि आए दिन इस तरह महिलाओं के साथ
वारदातें हो रहीं हैं।
No comments:
Post a Comment