Friday, April 12, 2013

अमिताभ और नसीर की जोड़ी 25 साल बाद फिर करेगी धमाल

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दमदार अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की सुपरहिट जोड़ी 25 साल बाद फिर से रूपहले पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी। बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि जानेमाने निर्देशक सुजॉय घोष बदला नाम से एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए अमिताभ, नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन का चयन किया गया है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सुजॉय इससे पहले विद्या को लेकर कहानी जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्माण कर चुके है।
मालूम हो कि अमिताभ और नसीरुद्दीन शाह की सुपरहिट जोड़ी साल 1988 में प्रदर्शित फिल्म हीरो हीरालाल में एक साथ नजर आई थी। इस फिल्म में नसीर ने हीरो हीरालाल का मुख्य किरदार निभाया था जबकि अमिताभ अतिथि भूमिका में थे।
अमिताभ और नसीर की जोड़ी 25 साल बाद फिर करेगी धमाल

No comments:

Post a Comment