राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म ‘रियासत’ जुलाई
में रिलीज होने वाली है। फिल्म को खरीददार मिल गया है और फिल्म काका जी की
पुण्यतिथि पर 18 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता पिछले साल राजेश
खन्ना के जन्मदिन 29 दिसंबर को इस फिल्म को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन
फिल्म को खरीदार नहीं मिल रहे थे जिस वजह से लंबे समय से ये फिल्म ठंडे
बस्ते में पड़ी थी।
गौरतलब
है कि 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया था। राजेश खन्ना अपनी
मौत से कुछ महीनें पहले ही फिल्म की शूटिंग कर रहे थे लेकिन सेहत बिगड़ने
की वजह से पूरी फिल्म नहीं कर पाए, फिल्म के निर्माता अशोक त्यागी ने फिल्म
में कुछ बदलाव कर फिल्म पूरी कर ली है। राजेश खन्ना ने इसमें एक डॉन की
भूमिका निभाई है। खरीदार नहीं मिलने की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही
थी, लेकिन अब दर्शक राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म देख पाएंगे।
No comments:
Post a Comment