Friday, April 12, 2013

2014 में मनमोहन तीसरी बार बन सकते हैं प्रधानमंत्री: आजम

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में कहा है कि वो तीसरी बार भी पीएम बन सकते हैं। यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद अगर यूपीए सत्ता में आती है तो मनमोहन सिंह तीसरी बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
गुरुवार को बाराबंकी में एक सभा के दौरान आजम खान ने कहा कि आगामी आम चुनाव में मनमोहन सिंह की तीसरी बार लॉटरी लगने वाली है क्योंकि यूपीए में मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने पर सहमति बनती दिख रही है। आजम खान का ये बयान ऐसे समय आया है जब समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव खुद को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करने की कोशिशों में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की जोरदार वकालत हो रही है।
समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि ये आजम खान की व्यक्तिगत राय हो सकती है। देश की जनता कांग्रेस, भाजपा से अलग पार्टी की सरकार चाहती है। समाजवादी पार्टी तीसरा मोर्चा बनाने में जुटी है जो देश में सरकार बनाएगी।
2014 में मनमोहन तीसरी बार बन सकते हैं प्रधानमंत्री: आजम

No comments:

Post a Comment