Thursday, April 18, 2013

ओबामा को जहरीला खत भेजने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गए एक खत में रिसीन नाम के अत्यंत घातक जहर भेजने वाले संदिग्ध को मिसीसिपी से गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते मंगलवार को मिसीसिपी के सीनेटर रोजर विकर को भेजे गए एक खत से भी रिसीन बरामद किया गया था। इन दोनो खतों पर केसी लिखा हुआ था। इन खतों पर आठ अप्रैल की तारीख का पोस्टमार्क लगा था जो मेम्फिस का था।
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति को भेजा गया यह खत व्हाइट हाउस जांच प्रणाली से गुजर रहा था तभी इस पर एक दानेदार पदार्थ पाया गया। इस पदार्थ की जांच से खत में रिसीन होने की पुष्टि हुई है। रिसीन अरण्डी के बीजों से तैयार किया जाने वाला जहर है और अत्यंत घातक होता है। एफबीआई ने इस खत के मिलने और बोस्टन धमाकों के बीच कोई संबंध होने की बात से इंकार किया है।
ओबामा की सुरक्षा मे तैनात सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एडविन डोनोवन ने कहा कि जांच केंद्र व्हाइट हाउस से बहुत दूर स्थित था और ओबामा तक कोई भी खत पहुंचने से पहले उसे यहां जांचा जाता है। जांच केंद्र में इस तरह के पत्र अक्सर पकड़े जाते रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने बताया कि ओबामा को इस खत के बारे में जानकारी दे दी गई है।
ओबामा को जहरीला खत भेजने वाला संदिग्ध  गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment