‘मिस्टर क्रिकेटर’ माइकल हसी को टी20 लीग की अपनी चेन्नई टीम के कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी और मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ बल्लेबाजी
करने में आनंद आता है. हसी का मानना है कि इन दोनों के तेजी से रन बनाने के
कौशल से उन पर से भी दबाव हटता है.
हसी ने चेन्नई की गुरुवार रात दिल्ली पर 86 रन की जीत के दौरान रैना के
साथ दूसरे विकेट के लिए 60 और धोनी के साथ तीसरे विकेट के लिये 74 रन की
साझेदारी की थी. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैच के बाद संवाददाताओं से
कहा, ‘धोनी जैसे खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है, जो कि
बेपरवाह अंदाज में बल्लेबाजी करके तेजी से रन बनाता है.’
उन्होंने कहा, ‘सुरेश रैना दूसरा खिलाड़ी है, जो ऐसा करता है. ये बल्लेबाज आप पर से दबाव हटाते हैं. इससे आप दूसरे छोर से केवल खाली जगहों पर गेंद मारकर रन बटोर सकते हैं. इन दोनों के साथ साझेदारी से निश्चित तौर पर मदद मिलती है.’
हसी ने नाबाद 65 रन की पारी खेली. जब उनसे पूछा गया कि उनकी रनों की भूख को देखते हुए क्या वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर विचार कर सकते हैं, उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘नहीं, मैं निश्चित तौर पर अपने फैसले से खुश हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जिंदगी काफी कठिन होती है. आप साल में 10-11 महीने तक बाहर रहते हैं, इसलिए मेरा फैसला केवल क्रिकेट से संबधित नहीं था. मेरे छोटे बच्चे हैं और मेरे संन्यास लेने की मुख्य वजह यही थी.’
उन्होंने कहा, ‘सुरेश रैना दूसरा खिलाड़ी है, जो ऐसा करता है. ये बल्लेबाज आप पर से दबाव हटाते हैं. इससे आप दूसरे छोर से केवल खाली जगहों पर गेंद मारकर रन बटोर सकते हैं. इन दोनों के साथ साझेदारी से निश्चित तौर पर मदद मिलती है.’
हसी ने नाबाद 65 रन की पारी खेली. जब उनसे पूछा गया कि उनकी रनों की भूख को देखते हुए क्या वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर विचार कर सकते हैं, उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘नहीं, मैं निश्चित तौर पर अपने फैसले से खुश हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जिंदगी काफी कठिन होती है. आप साल में 10-11 महीने तक बाहर रहते हैं, इसलिए मेरा फैसला केवल क्रिकेट से संबधित नहीं था. मेरे छोटे बच्चे हैं और मेरे संन्यास लेने की मुख्य वजह यही थी.’
No comments:
Post a Comment