नई दिल्ली: राजधानी  में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित उच्चतम न्यायालय ने कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति के लिए आज दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया।  न्यायालय ने कहा कि राजधानी में कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने में दिल्ली पुलिस असफल रही है।

न्यायालय ने मोटर वाहन कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का परमिट निरस्त करने संबंधी एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। न्यायालय ने साथ ही केन्द्र सरकार को नोटिस भी जारी किया।