Wednesday, January 9, 2013

पाक सैनिकों की दरिंदगी पर भारत ने मांगा जवाब

भारतीय सीमा में घुसकर दो जवानों को मारने और एक जवान के शव का सिर काट कर ले जाने की पाकिस्तानी सैनिकों की बर्बर कार्रवाई पर दशभर में गुस्सा है। सरकार और सभी पार्टियों ने एक सुर में कहा है पाकिस्तान हमारे सब्र का इम्तिहान न ले। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान से इस घटना पर कड़ा विरोध जताया गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से इस मामले की जांच कर जवाब देने को कहा है।

भारत ने बुधवार दोपहर दिल्ली में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सलमान बशीर को तलब किया और इस घटना पर लिखित में विरोध जताया। पाकिस्तान की इस हरकत से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी अवगत करा दिया गया है। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने इसे बेहद उकसावे वाली घटना बताया है।

पाक की नापाक हरकत से दोनों देशों के बीच अमन की आशा को जोर का झटका लगा है। दोस्ती की क्रिकेट सीरीज खत्म होने के 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा और बर्बरता की हद लांघते हुए कश्मीर के मेंढर में दो भारतीय जवानों को मार दिया और एक का सिर काट कर ले गए। इस घटना पर सियासी दलों ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बीजेपी ने इसे भारत के लिए चेतावनी बताता, तो कांग्रेस ने पाकिस्तान के चेताते हुए कहा कि वह भारत के सब्र का इम्तिहान न ले।

दरिंदगी दिखाने के बाद पाक की बकवासः
पाकिस्तान ने अपने सैनिकों की इस घटना पर शर्मिंदा होने के बजाय उल्टा भारत पर ही दोष मढ़ दिया है। पाक सेना ने इस घटना पर कहा कि यह भारतीय सेना का प्रॉपेगैंडा है। यह कुछ दिन पहले सीमा पर गोलीबारी में एक पाक सैनिक की मौत से ध्यान हटाने की कोशिश है। कराची से छपने वाले अखबार 'द न्यूज' ने पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल अशफाक परवेज कयानी के हवाले से छापा है कि पाकिस्तान किसी भी धमकी का सामना करने के लिए तैयार है।
 

No comments:

Post a Comment