Wednesday, January 2, 2013

थाने में बवाल, थानेदार पर सभासद को जलाने का आरोप

उत्तर प्रदेश के शामली जिले की जहां कैराना कस्बे की कोतवाली में एक लड़की के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज न होने पर बवाल हो गया। और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे सभासद ने खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया। लोगों का आरोप है कि थानेदार ने सभासद को धक्का दिया जिसमें संतुलन बिगड़ने पर सभासद अलाव पर जा गिरे और जल गए। इसके बाद भीड़ ने थाने पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। सभासद को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक है। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल यूपी में शामली जिले के कैराना कस्बे में हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस के रवैये से नाराज सभासद गय्यूर एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए थे और अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सभासद गय्यूर से थानेदार ने बदसुलूकी की और धक्का मारकर थाने से निकाल दिया। इसके बाद सभासद खुद पर मिट्टी का तेल डालकर थाने गए और रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। आरोप है कि सभासद और कार्यवाहक थानेदार हरीश चंद्र जोशी में धक्कामुक्की हो गई। थानेदार ने सभासद को बाहर निकालने की कोशिश की जिसमें सभासद पास में जल रहे अलाव पर गिरकर झुलस गए। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की तब तक वो बुरी तरह जल चुके थे।

नाराज लोगों ने थाने पर जमकर पथराव किया और तोड़फोड़ की। थाने का रिकॉर्ड भी तितर-बितर हो गया। सिपाही रविंद्र के मुताबिक उसने खुद सभासद को बचाने की कोशिश की। शामली से आई पुलिस ने दो घंटे बाद हालात पर काबू पाया। भीड़ ने शामली करनाल हाईवे को दो घंटे तक जाम रखा। फिलहाल कैराना में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और सभासद का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment