लंदन। ब्रिटेन में 33 वर्षीय एक
महिला ने पांच साल में पांच गर्भपात के बाद रोजाना एक एस्प्रिन खाकर
सफलतापूर्वक एक बच्चे को जन्म दिया। समाचार पत्र सन के मुताबिक डॉन पैड्डॉक
ने अप्रैल 2010 में अपने पुत्र शे को जन्म दिया था। वह अपने पुत्र को एक
और भाई या बहन देना चाहती थी।
वह
फिर से मां बनना चाहती थी, लेकिन वह 12 सप्ताह की महत्वपूर्ण अवधि को पूरा
नहीं कर पा रही थी। 34 वर्षीय इंजीनियर पति से एक पुत्र को जन्म देने से
पहले उसका दो गर्भपात हो चुका था। इसके बाद तीन बार गर्भपात होने के बाद
उसे याद आया कि शे जब उसके गर्भ में था, तब वह एस्प्रिन ले रही थी।
अगली बार गर्भ ठहरने के बाद उसने फिर से रक्त को पतला करने वाली दवा
हेपारियन और एक एस्प्रिन लेनी शुरू की और जुलाई 2012 में आश्चर्यजनक रूप से
उसने सफलतापूर्वक पुत्री इसोबेल को जन्म दिया।विशेषज्ञों ने बाद में बताया
कि उसे एंटीफोस्फोलिपिड सिंड्रोम की समस्या है और एस्प्रिन ने वास्तव में
असर किया है।
No comments:
Post a Comment