पेइचिंग : चीन की सरकार ने मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर देश में पत्रकारों के विरोध प्रदर्शनों के पीछे विदेशी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने देश में स्वतंत्र मीडिया की बात से भी इनकार किया और मीडिया पर अपने नियंत्रण से जुड़ी नीतियों में बदलाव करने से मना किया।
सीपीसी की सेंट्रल कमिटी के प्रचार विभाग की ओर से पार्टी प्रमुख और मीडिया अधिकारियों के लिए जारी मेमो में कहा गया, पार्टी का चीन की मीडिया पर पूरा नियंत्रण है। यह बुनियादी सिद्धांत अपनी जगह अटल है। इससे पहले ग्वांगझू में चीनी भाषा के अखबार साउदर्न वीकेंड के पत्रकारों ने सोमवार को मीडिया में पार्टी पदाधिकारियों के दखल के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इन विरोध प्रदर्शनोें पर निशाना साधते हुए मेमो में कहा गया है, दुश्मन विदेशी ताकतों ने साउदर्न वीकेंड की घटना में दखल दिया था। मेमो में अधिकारियों से कहा गया कि साउदर्न वीकेंड के आनॅलाइन समर्थन को लेकर संपादकों और पत्रकारों को रोका जाए।
सीपीसी की सेंट्रल कमिटी के प्रचार विभाग की ओर से पार्टी प्रमुख और मीडिया अधिकारियों के लिए जारी मेमो में कहा गया, पार्टी का चीन की मीडिया पर पूरा नियंत्रण है। यह बुनियादी सिद्धांत अपनी जगह अटल है। इससे पहले ग्वांगझू में चीनी भाषा के अखबार साउदर्न वीकेंड के पत्रकारों ने सोमवार को मीडिया में पार्टी पदाधिकारियों के दखल के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इन विरोध प्रदर्शनोें पर निशाना साधते हुए मेमो में कहा गया है, दुश्मन विदेशी ताकतों ने साउदर्न वीकेंड की घटना में दखल दिया था। मेमो में अधिकारियों से कहा गया कि साउदर्न वीकेंड के आनॅलाइन समर्थन को लेकर संपादकों और पत्रकारों को रोका जाए।
No comments:
Post a Comment