Tuesday, January 1, 2013

रेस्त्रां के मेन्यू में ‘बलात्कार’, महिलाओं ने बोला धावा

जिस शब्द ने हर भारतीय का सिर झुका दिया है, उसी को भुनाने के लिए मुंबई के एक रेस्त्रां ने अपने ड्रिंक का नाम बलात्कार रख दिया। नतीजा ये कि आक्रोशित महिलाओं ने रेस्त्रां में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
दिल्ली की जिस वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, उसी बलात्कार जैसे घिनौने शब्द को कैश कराने की मुंबई के बोनबो रेस्त्रां की कोशिश उसे भारी पड़ गई। आरोप है कि इस रेस्त्रां ने हदें लांघते हुए एक ड्रिंक का नाम ही बलात्कार ड्रिंक रख दिया। शायद आपको इस पर यकीन करना मुश्किल हो, पर हकीकत यही है। नतीजा ये हुआ कि जैसे ही इसकी खबर महिलाओं को लगी, उन्होंने मोर्चा बनाकर इस रेस्त्रां पर धावा बोल दिया। एनसीपी की महिला कार्यकर्ता मंगलवार देर शाम रेस्त्रां में घुसीं और रेस्त्रां का मेन्यू कार्ड मांगा। जब उन्हें इसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। इस रेस्त्रां के मालिक नेविल टिंबिडिया ने एक अखबार को अपने ड्रिंक के बारे में जो तर्क दिया है वो और भी आपत्तिजनक है। नेविल ने कहा कि ड्रिंक काफी स्ट्रांग है इसीलिए इसका नाम बलात्कार रखा है।

No comments:

Post a Comment