स्वीडन में एक न्यूज चैनल पर दस मिनट तक पोर्न वीडियो चलने का मामला सामना आया है। टीवी 4 चैनल पर समाचारों के प्रकाशन के बीच दस मिनट तक पोर्न वीडियो चलता रहा। इस चैनल की एंकर एक खबर के बारे में इंटरव्यू ले रही थी कि अचानक पीछे लगी स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा। न्यूज एंकर को इस बात का अंदाजा तक नहीं लगा। दर्शकों को 10 मिनट तक इस न्यूज चैनल पर पोर्न वीडियो दिखता रहा।
जिस समय स्क्रीन पर यह वीडियो दिखाई दे रहा था, उस समय चैनल पर सीरिया के संकट के बारे में बात चल रही थी। जब चैनल एंकर के साथ टेलीफोन पर इंटरव्यू ले रहा था, तो अचानक यह क्लिप चल पड़ी। हालांकि चैनल ने तकनीकी खराबी को इसका दोषी ठहराया है। इस चैनल की कंपनी सी मोर एंटरटेनमेंट के ऐसे कई चैनलों है जो देर रात को ऐसी फिल्में दिखाते हैं। शायद ऐसे में न्यूज रूम की स्क्रीन गलती से अन्य कंप्यूटर से जुड़ गई हो।
No comments:
Post a Comment