Tuesday, June 11, 2013

सरकार की चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी!

सरकार चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक कर सकती है। माना जा रहा है कि वित्त मंत्रालय चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने पर 1-2 दिनों में फैसला ले सकता है।
दरअसल कृषि मंत्री शरद पवार की चिट्ठी पर वित्त मंत्रालय गंभीरता से विचार कर रहा है। शरद पवार ने चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने की सिफारिश की है। अभी इंपोर्टेड चीनी के दाम 30 रुपये प्रति किलो हैं, जबकि घरेलू चीनी की कीमत 31 रुपये प्रति किलो है।
हालांकि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से चीनी सस्ती होने की संभावना खत्म हो जाएगी। लेकिन किसानों को गन्ने की कीमत का भुगतान करना आसान हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment