उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में
भरी पंचायत में एक महिला की पिटाई की गई और उसकी बेटी को जिंदा जला दिया
गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना इकौना थाना
क्षेत्र के करहकोल गांव की है, जहां मंजू के गांव के ही रंजीत के साथ
प्रेम संबध थे, लेकिन रंजीत के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसी बात को
लेकर लड़की की मां ज्ञानवती ने गुरुवार को पंचायत बुलाई थी।
मां
ने दोनों के प्रेम संबंधों का हवाला देते हुए पंचायत में यह प्रस्ताव रखा
कि दोनों की शादी करा दी जाए। पंचायत की ना नुकर के बाद लड़के के पिता
जयहिंद ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर ज्ञानवती की लात घूंसो से पिटाई शुरू
कर दी। यह देख बेटी मंजू घर से निकल आई। इसके बाद जयहिंद ने मंजू पर मिट्टी
का तेल छिड़ककर आग लगी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मंजू को
अस्पताल ले जा रही थी तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जिले
के अपर पुलिस अधीक्षक डी एन दुबे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि
मंजू और उसकी मां के बयानों के आधार पर जयहिंद सहित सात लोगों के खिलाफ
मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।
दुबे ने कहा कि बाकी सभी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर
दबिश दी जा रही है। घटना के बाद गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर पुलिस
बल तैनात कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment