मध्य प्रदेश में तमाम राजनीतिज्ञों की अगली पीढ़ियां राजनीति के मैदान
में जोर आजमाइश करने की तैयारी में लगी हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम भी
जुड़ गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के नसरुल्लागंज में बुधवार
को आयोजित युवा मतदाता सम्मेलन के जरिए कार्तिकेय ने राजनीति के मैदान में
अपनी औपचारिक उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन में कार्तिकेय ने साफ जाहिर कर
दिया कि वे पूरी तैयारी के साथ राजनीति में आ रहे हैं।
युवा मतदाता सम्मेलन में कार्तिकेय और उनके मुख्यमंत्री पिता शिवराज के
निकटवर्ती लोग ही उनके आस-पास नजर आए।
कार्तिकेय ने युवा मतदाताओं से चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने का
आह्वान किया। कार्तिकेय ने कहा कि उनका एक वोट सरकारें बना और बिगाड़ सकता
है। उन्होंने भाजपा की तो ज्यादा चर्चा नहीं की मगर कांग्रेस पर जरूर हमले
बोले। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल से लेकर कोलगेट घोटाले तक की चर्चा की।
No comments:
Post a Comment