Saturday, June 15, 2013

मेरे पिता बॉलीवुड में और अधिक शोहरत के हकदार: सोनम

बॉलीवुड की सावंरिया गर्ल और अनिल कपूर की सुपुत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनके पिता बॉलीवुड में और अधिक शोहरत के हकदार थे। सोनम कपूर ने कहा कि मैं गर्व महसूस करती हूं कि अनिल कपूर की बेटी हूं।
सोनम कपूर का कहना है कि मेरे पिता का अद्भुत और शानदार करियर रहा है और उन्होंने इंडस्ट्री में अपना रास्ता बनाया है। मुझे लगता है मेरे पिता को जितनी शोहरत मिली है उससे अधिक के वह हकदार थे।
मेरे पिता बॉलीवुड में और अधिक शोहरत के हकदार: सोनम
सोनम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रांझना’ के प्रमोशन में व्यस्त है। रांझना में सोनम के अलावा कोलावेरी डी फेम धनुष और अभय देओल की मुख्य भूमिका है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रांझना’ 21 जून को रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment