Sunday, June 16, 2013

पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत में लगातार सुधार

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। वह पिछले एक हफ्ते से प्रिटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती हैं। बीबीसी के मुताबिक राष्ट्रपति जैकब जुमा ने रविवार को बताया कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी लेकिन फेंफड़े के संक्रमण के इलाज के बाद उनमें सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि उनकी हालत भले ही गंभीर रही है, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि पिछले दो दिनों से उनमें लगातार सुधार हो रहा है। जुमा के मुताबिक 94 साल के मंडेला अपने परिवार के संपर्क में बने हुए हैं। जुमा ने यह जानकारी रंगभेद के खिलाफ 1976 में सोविटो में शुरू हुए विद्रोह की याद में क्वाजुलु-नटल प्रांत में यूथ डे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दी।
पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत में लगातार सुधार
राष्ट्रपति ने लोगों से अनुरोध किया कि वे उनके साथ मंडेला को 'फादर्स डे' की शुभकामनाएं दें। गत दिसंबर से मंडेला कई बार अस्पताल के चक्कर लगा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment