अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे में जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष
राहुल गांधी के काफिले में शामिल एक कार की दूसरे कार से टक्कर हो गई। इस
टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि अमेठी
आते वक्त सरदन गांव के पास राहुल गांधी के काफिले में शामिल एक कार की
दूसरी कार से टक्कर हो गई जिससें दूसरे कार का ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस
ने बताया कि जो घायल हुआ है वो काफिले की दूसरी गाड़ी का ड्राइवर था।
घायलावस्था में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत खतरे
से बाहर बताई जा रही है। मालूम हो कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी
अमेठी के दौरे पर हैं। आज सुबह सुल्तानपुर जिले के अमहट हवाई पट्टी से
राहुल गांधी के काफिले के निकलते समय अचानक कार आ गई और दोनों कारों की
टक्कर हो गयी। राहुल एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आए हैं।
No comments:
Post a Comment