Tuesday, June 18, 2013

बीजेपी से तलाक के बाद आज नीतीश कुमार का इम्तिहान

बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विश्वास मत हासिल करेंगे। बहुमत साबित के लिए नीतीश को 4 विधायकों का समर्थन चाहिए। जेडीयू के पास कुल 118 विधायक हैं और बहुमत का आंकड़ा 122 है। इसी रविवार को जेडीयू ने बीजेपी से समर्थन वापसी का ऐलान किया था।
इसी के साथ बिहार में आज विश्वासमत नई राजनीतिक गोलबंदी का आगाज करेगा। सीपीआई जद(यू) का साथ देगी तो आरजेडी और भाजपा विरोध करेगी। कांग्रेस का फैसला क्या होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। कांग्रेस जेडीयू के पक्ष में वोट करेगी या विश्वासमत के दौरान गैरहाजिर रहेगी ये अभी साफ नहीं है।
बीजेपी से तलाक के बाद आज नीतीश कुमार का इम्तिहान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बेहद शांत नजर आए और सामान्य तरीके से कामकाज किया। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटों का आंकड़ा चाहिए। अधिकारियों के मुताबिक विश्वासमत से एक दिन पहले नीतीश अपने ऑफिस में व्यस्त रहे और तनावरहित नजर आए।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि विश्वासमत नीतीश को और मजबूती देगा। 6 में से 4 निर्दलीय विधायक हमारे समर्थन में वोट देने की बात कह चुके हैं। एलजेपी के एकमात्र विधायक जाकिर हुसैन ने भी हमें समर्थन देने की बात कही है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को समर्थन करने वाले विधायक हैं-पवन कुमार जायसवाल, सोमप्रकाश सिंह, विनय बिहार और दुलाल चंद्र गोस्वामी।

No comments:

Post a Comment