Wednesday, June 12, 2013

पौने 2 लाख डॉलर में बिकी सुपरमैन की पहली कॉमिक्स

अमेरिका में मिनेसोटा के एक घर की दीवार के पीछे बरसों से गुमनामी के अंधेरों में खोई सुपरमैन की जून 1938 में छपी पहली कॉमिक्स ने नीलामी के दौरान एक लाख पचहत्तर हजार डॉलर हासिल किए हैं। कॉमिक्स नीलामी वेबसाइट कॉमिक कनेक्ट डॉट कॉम के मुताबिक एक विक्रेता ने इसे ऑनलाइन नीलामी के दौरान एक लाख 75 हजार डॉलर में खरीदा। खरीदार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
कॉमिक कनेक्ट के मुख्य अधिशासी स्टीफेंन फिशलर ने बताया कि एक्शन कॉमिक्स द्वारा जून 1938 में प्रकाशित की गई इस कॉमिक के जरिए ही अमेरिकी सुपरहीरो जगत में सुपरमैन का आगमन हुआ था। उन्होंने कहा कि यह इस मायने में महत्वपूर्ण है कि उस समय न तो कोई सुपरहीरो होता था और न ही कोई सुपरमैन जैसे कपड़े पहनता था। इसे लेखक जैरी सीगल और चित्रकार जोय सुश्टर ने तैयार किया था।
पौने 2 लाख डॉलर में बिकी सुपरमैन की पहली कॉमिक्स
इस कॉमिक्स की कीमत एक लाख डॉलर आंकी गई थी लेकिन इसने उम्मीद से कहीं अच्छी बिक्री की। इसकी दो लाख पचास हजार प्रतियां प्रकाशित की गई थीं जिसमें से सिर्फ सौ ही शेष रह गई है। इस कॉमिक्स की बिक्री ऐसे समय पर हुई है। जब बच्चों के इस लोकप्रिय सुपरहीरो ने मैन ऑफ स्टील नामक अपनी फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है।
अमेरिकी बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर डेविड गोंजालेज ने साल 1938 में बने मिनेसोटा के मिनियापोलिस स्थित घर को दस हजार एक सौ डॉलर में खरीदा था। वह जब घर की मरम्मत करा रहे थे तो इसकी दीवारों के बीच इंसुलेशन के लिए इस्तेमाल किए गए अखबारों में उन्हें यह कॉमिक्स मिली। इस कॉमिक्स का पिछला कवर गलती से फट जाने की वजह से इसकी कीमत में पचास हजार डॉलर तक गिर गई।

No comments:

Post a Comment