Saturday, June 15, 2013

टाई के बाद वेस्टइंडीज बाहर, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच शुक्रवार को सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेला गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप-बी मुकाबला बारिश की आंखमिचौली के बीच टाई रहा। इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक प्राप्त हुआ। दोनों के तीन-तीन अंक हो गए लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका इस ग्रुप से भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी कैरेबियाई टीम ने 26.1 ओवरों में 190 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे। कीरन पोलार्ड (28) के रेयान मैक्लॉरेन की गेंद पर कैच आउट होने के साथ ही वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लेविस नियम के तहत जरूरी बढ़त को गंवा दिया। 26वें ओवर तक यह बढ़त उसके पास था लेकिन 27वें ओवर की पहली गेंद के साथ दोनों टीमों एक बार फिर इस नियम के तहत बराबरी पर आ गईं।
टाई के बाद वेस्टइंडीज बाहर, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में
बारिश की आंखमिचौली के बीच खेल उस हद तक खींचा जा चुका था, जिस हद तक खींचा जा सकता था। इसी कारण जब 27वें ओवर की पहली गेंद के बाद जब बारिश आई तो खेल को और खींचने का प्रयास नहीं किया गया और डकवर्थ-लेविस नियम के तहत मैच को टाई घोषित किया गया। इस फैसले ने वेस्टइंडीज को बाहर कर दिया जबकि दक्षिण अफ्रीका की चांदी हो गई।
बहरहाल, कैरेबियाई टीम को लड़ाई में बनाए रखने का योगदान क्रिस गेल (36), ड्वेन स्मिथ (30), मार्लन सैमुएल्स (48) और पोलार्ड जाता है। गेल ने 27 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि स्मिथ ने 29 गेदों पर चार चौके लगाए। सैमुएल्स ने अपनी 38 गेंदों की पार में छह चौके और दो छक्के लगाए। पोलार्ड , जिनके आउट होने के कारण मैच वेस्टइंडीज के हाथों से फिसल गया, ने 23 गेंदों पर पांच चौके लगाए।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने वर्षा से बाधित मैच में निर्धारित 31 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोलिन इंग्राम ने शानदार 73 रन बनाए। उन्होंने 63 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए।
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 13वें ओवर में हाशिम अमला के रूप में गिरा। अमला ने 23 रनों का योगदान दिया। वह मार्लन सैमुएल्स की गेंद पर क्रिस गेल को कैच थमा बैठे। कोलिन इंग्राम 18वें ओवर में 73 रन के निजी योग पर कीरन पोलार्ड की गेंद पर ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट हुए।
इसके अलावा जीन पाल डुमिनी ने 2, एवी डिविलियर्स ने 37, फाफ डू प्लेसिस ने 35 और डेविड मिलर ने 38 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट चटकाए जबकि रवि रामपॉल, पोलार्ड और मार्लन सैमुएल्स को एक-एक सफलता हाथ लगी।
बारिश से वक्त जाया होने के बाद पहले इस मैच को 36-36 ओवर का निर्धारित किया गया था लेकिन जैसे ही टॉस हुआ फिर बारिश आ गई। इसके बाद मैच को 31-31 ओवरों का कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment