Wednesday, June 12, 2013

राबिया खान बोलीं, आदित्य पंचोली ने भी जिया को पीटा

अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जिया की मां राबिया का कहना है कि सूरज पंचोली ने जिया को शादी का झांसा देकर उसका इस्तेमाल किया। राबिया खान ने कहा कि सूरज जिया को टॉर्चर करता था और जिया की खुदकुशी की वजह फिल्में न मिलना नहीं बल्कि प्यार में बेवफाई और पिटाई है।
राबिया खान ने बताया कि कैसे उनकी बेटी खुदकुशी के लिए मजबूर हुई। उनका आरोप है कि सूरज ने जिया को शादी करने और खुशहाल जिंदगी के झूठे सपने दिखाए। यही वजह है कि जिया एक साल से सूरज के साथ रहती थी। सूरज अच्छी तरह से जानता था कि उसे जिया से क्या चाहिए और उसने इसे हासिल भी किया। जिया जो चाहती थी नहीं पा सकी क्योंकि सूरज अपनी मर्जी के मुताबिक उसे पसंद करता था। जब जिया से उसका मन ऊब गया तो वो उसे परेशान करने लगा। राबिया खान के मुताबिक पिटाई, दर्द और बेबफाई जब हद से गुजर गई तो जिया ने इतना बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया।
राबिया खान बोलीं, आदित्य पंचोली ने भी जिया को पीटा
जिया की मां ने कहा कि सूरज ने मेरी बेटी को पीटा। मैंने जिया के चेहरे पर दर्द और बेबसी को देखा है। पुलिस के पास सारे सबूत हैं। सूरज ने जिया को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए उकसाया है। उन्होंने रोते हुए कहा कि मैं बार-बार कहूंगी कि जिया को पीटा और दोस्तों के सामने अपमानित किया जाता था। उन्होंने शक जताया है कि सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली ने भी जिया की पिटाई की है। लेकिन आदित्य पंचोली इस वक्त कहां हैं किसी को नहीं पता। पुलिस उनसे पूछताछ करने मंगलवार को भी उनके घर गई थी। पुलिस ने उन्हें हाजिर होने का समन भेजा है।

No comments:

Post a Comment