Wednesday, June 12, 2013

अमित शाह का यूपी में नया मंत्र ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’

भारतीय जनता पार्टी ने ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का नया मंत्र देते हुए कार्यकर्ताओं से एक-एक बूथ गोद लेने के निर्देश दिए हैं। पार्टी के महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने लखनऊ में मैराथन बैठक कर कार्यकर्ताओं से एक-एक बूथ गोद लेने का निर्देश दिया।
शाह का कहना है कि राज्य में एक लाख 27 हजार बूथ हैं और 72 हजार सक्रिय सदस्य, जबकि आठ लाख से अधिक सामान्य सदस्य हैं। अगर एक-एक बूथ को गोद ले लिया जाए तो लोकसभा चुनाव में सफलता निश्चित होगी।
शाह की अगुवाई में आज दिनभर चली मैराथन बैठकों का ब्यौरा देते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया कि अब जेल भरो आंदोलन केवल एक दिन 26 जून को होगा क्योंकि 25 और 26 जून 1975 की रात में देश में आपातकाल लागू किया गया था।
अमित शाह का यूपी में नया मंत्र ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’

No comments:

Post a Comment