Wednesday, June 12, 2013

'नई' दिल्ली बनाओ: अंबेडकर नगर में पानी की किल्लत

अंबेडकर नगर में लोगों को पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। एक तरफ जहां इलाके के ज्यादातर ट्यूबवेल सूखे पड़े हैं, तो वहीं जलबोर्ड की पाइपलाइन भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है।
आलम ये है कि लोगों को टैंकर के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है। इनके लिए पानी की एक-एक बूंद की एहमियत है क्योंकि पूरे इलाके में पानी की इतनी किल्लत है कि घर की महिलाओं का ज्यादातर समय पानी भरने में लगता है।
'नई' दिल्ली बनाओ: अंबेडकर नगर में पानी की किल्लत
दरअसल साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर में जल बोर्ड की पाइपलाइन के जरिए पानी की सप्लाई होती ही नहीं है। जलबोर्ड ने यहां पर ट्यूबवेल लगवाएं हैं, लेकिन अब वो भी सूख रहे हैं। इन ट्यूबवेल से काफी कम मात्रा में पानी आता है। एक ट्यूबवेल पर पूरी गली का भार पड़ता है, ऐसे में लोगों को अपनी बारी के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है।
पानी को लेकर आए दिन लोगों के बीच झगड़े भी होते हैं। दबंगई भी होती है। इस बात की तस्दीक खुद इलाके के विधायक चौ प्रेम सिंह कर रहे हैं। यानी ये साफ हो गया है कि अगर आप दबंग हैं तो पीने के पानी का इस्तेमाल घर बनाने में भी कर सकते हैं और वरना पीने के लिए भी मोहताज होना पड़ेगा। पानी की ये परेशानी सालों से चली आ रही है लेकिन सरकार का दावा है कि दिल्ली में पानी की कोई कमी नहीं है।

No comments:

Post a Comment